श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारने पर रोहित और विराट पर भड़का ये पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, कह डाली ये बात
श्रीलंका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 110 रन के विशाल अंतर से मात दी। इसी के साथ उन्होंने 27 साल बाद भारत के खिलाफ कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है। इस हार के बाद फैंस, पूर्व क्रिकेटर्स और एक्पर्ट्स भारत को ट्रोल कर रहे है। अब इस लिस्ट में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली (Basit Ali) का नाम भी जुड़ गया है। बासित ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) पर निशाना साधा है।
बासित ने कहा कि, "रोहित शर्मा को फिटनेस की दिक्कत है। कोई भी मुझ पर विश्वास नहीं करेगा। वह तेजी से रन बनाना चाहते है। मैं जानता हूं कि श्रीलंका की उमस भरी परिस्थितियों में 50 ओवर तक फील्डिंग करने में क्या लगता है। इसके बाद जब आप बल्लेबाजी करने आते हैं तो दिक्कतें आती हैं लेकिन जब आप अच्छी फॉर्म में हों तो आपको लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। उनके विकेट गिरने के कारण ही तीनों मैचों में भारतीय बल्लेबाजी चरमरा गई है।"
विराट को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा कि, "हम बात विराट कोहली की करते हैं। आज भी उन्होंने 20 रन बनाए लेकिन उन रनों का क्या फायदा? किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि विराट कोहली तीनों मैचों में एक स्पिनर पर आउट हो जाएंगे। वह स्पिनरों का सामना नहीं कर सके। स्वीप शॉट खेलने के लिए सूर्यकुमार यादव नहीं हैं. पूरी सीरीज में भारत की ओर से खराब बल्लेबाजी रही।"
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
बतौर बल्लेबाज भारतीय कप्तान रोहित की बात करें तो उन्होंने 3 मैचों में 52.33 के शानदार औसत की मदद से 157 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं विराट की बात करें तो उनका बल्ला पूरे सीजन में खामोश रहा है। वो 3 मैचों में 19 की औसत से 58 रन ही बना पाने में सफल हो सके है।