VIDEO: 'डंडे से मारना चाहिए हारिस को', लाइव टीवी पर पाकिस्तानी क्रिकेटर को पड़ी फटकार

Updated: Wed, Aug 27 2025 17:07 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने लाइव टीवी पर पाकिस्तानी क्रिककेट मोहम्मद हारिस को फटकार लगाई है। दरअसल, इस फटकार के पीछे की वजह बाबर आजम हैं। बासित अली ने बाबर आज़म की टी-20 बल्लेबाज़ी शैली में सुधार की ज़रूरत बताने वाले मोहम्मद हारिस की कड़ी आलोचना की है।

हाल ही में एक यूट्यूब वीडियो में अली ने हारिस की राय पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बाबर को टी-20 में बल्लेबाज़ी करने का तरीका बताने वाले वो कौन होते हैं, उन्हें उनके इस बयान के लिए डंडे से पीटना चाहिए। गौरतलब है कि काफी समय से बाबर टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए उन्हें आगामी एशिया कप 2025 की टीम से बाहर कर दिया गया है।

हारिस को एशिया कप की टीम में चुना गया है और जब उनसे बाबर आजम को ना चुने जाने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी करनी है तो उन्हें तेज़ खेलना होगा। वन क्रिकेट के अनुसार, पाकिस्तानी एंकर मोहम्मद कामिल खान से बात करते हुए हारिस ने कहा था, "इसमें कोई शक नहीं कि बाबर और रिज़वान ने पाकिस्तान के लिए कई बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं, लेकिन जब आप एक मानक स्थापित करना चाहते हैं, तो आपको जूनियर खिलाड़ियों को मौके देने होंगे। बाबर आज़म को टी-20 में तेज़ खेलना होगा।"

अब बासित अली ने हारिस के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा, "मोहम्मद हारिस बाबर आजम के बारे में बात कर रहे हैं कि उन्हें सुधार की जरूरत है। उन्हें उनके इस बयान के लिए डंडे से पीटना चाहिए। आप कौन हैं जो बाबर आजम के बारे में बोल रहे हैं। अगर बाबर कप्तान होते तो क्या वो इस बारे में बोल पाते।"

Also Read: LIVE Cricket Score

वहीं, पाकिस्तान के मुख्य कोच माइक हेसन ने हाल ही में एशिया कप टीम में बाबर को ना चुने जाने पर कहा, "इसमें कोई शक नहीं कि बाबर को कुछ क्षेत्रों में सुधार करने के लिए कहा गया है, खासकर स्पिन के खिलाफ और उनके स्ट्राइक-रेट के मामले में। मुझे पता है कि वो इन पहलुओं पर इस समय कड़ी मेहनत कर रहे हैं। बाबर जैसे खिलाड़ी के पास बीबीएल में खेलने और टी-20 क्रिकेट के इन क्षेत्रों में सुधार दिखाने का भी मौका है। वो इतने अच्छे खिलाड़ी हैं कि हम उन्हें नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें