IPL में अनोखा नजारा: बैट हवा में, लिविंगस्टोन ने बिना बल्ले के पूरा किया रन; देखिए Video

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में एक मजेदार वाकया देखने को मिला। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन, जिन्हें RCB ने 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, इस मैच में अनोखे अंदाज में रन दौड़ते नजर आए।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले के 9वें ओवर की पहली गेंद पर गुजरात के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने लिविंगस्टोन को एक बैक-ऑफ-अ-लेंथ गेंद डाली। गेंद ऑफ स्टंप के बाहर थी, जिस पर लिविंगस्टोन ने थर्ड मैन की दिशा में पंच करने की कोशिश की। लेकिन इस शॉट के दौरान उनका बैट हाथ से छूटकर हवा में उछल गया। मजे की बात यह रही कि लिविंगस्टोन ने बिना बैट के ही रन पूरा कर लिया।
यहां देखिए VIDEO:
हालांकि, इस मजेदार पल के बाद लिविंगस्टोन ने अपनी बल्लेबाजी में कोई मजाक नहीं किया। जब RCB के टॉप ऑर्डर ने 42 के स्कोर तक चार विकेट गंवा दिए थे, तब लिविंगस्टोन ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 54 रनों की सुजबुझ पारी खेली और जितेश शर्मा (33) के साथ मिलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर 168 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को उनके घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में 8 विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली गुजरात टीम के लिए मोहम्मद सिराज (3/19) और साई किशोर (2/34) ने शानदार गेंदबाजी की, जिससे आरसीबी 169/8 का स्कोर ही बना पाई। लियाम लिविंगस्टोन (54) और टिम डेविड (32) ने पारी को संभाला, लेकिन टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।
जवाब में शुभमन गिल (14) जल्दी आउट हुए, लेकिन साई सुदर्शन (49) और जोस बटलर (73* रन, 39 गेंद) की विस्फोटक बल्लेबाजी से गुजरात ने 17.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई, जबकि आरसीबी पहले स्थान से फिसलकर तीसरे स्थान पर आ गई।