16 अप्रैल, कोलकाता (CRICKETNMORE)। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आदें रसल ने धमाका कर दिया है। आदें रसल ने केवल 12 गेंद पर 41 रन बनाकर आउट हुए। स्कोरकार्ड
Advertisement
आंद्रे रसल ने अपनी पारी में 6 छक्के जमाए। आपको बता दें कि टी- 20 क्रिकेट में आंद्र रसल ने अबतक 260 छक्के जमा चुके हैं।
Advertisement
आंद्रे रसल उन बल्लेबाजों के लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिनके नाम टी- 20 क्रिकेट के करियर में चौके से ज्यादा छक्के जमाए हैं। आंद्रे रसल ने 256 चौके अपने करियर में लगाए हैं।