Ben Stokes ने टेस्ट को बनाया टी20, 227.78 के स्ट्राइक रेट से पाकिस्तानी गेंदबाजों को कूटा

Updated: Fri, Dec 02 2022 11:25 IST
ben stokes (Image Source: Google)

PAK vs ENG: रावलपिंडी के मैदान पर खेले जा रहे पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम ने अलग लेवल का क्रिकेट खेला है। पाकिस्तान टीम को उनके ही घर पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कूट कर रख दिया। इंग्लिश टीम की नई बैटिंग अप्रोच Bazball का असर उनके लगभग हर खिलाड़ियों में देखने को मिला। वहीं उनके कप्तान बेन स्टोक्स ने 227.78 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए शानदार खेल दिखाया है।

नंबर 6 पर बल्लेबाजी को उतरे बेन स्टोक्स शुरुआत से ही आक्रामक मोड में नजर आए और चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी। नसीम शाह की गेंद पर क्लीन बोल्ड होने से पहले बेन स्टोक्स ने 18 गेंदों पर 41 रन ठोक दिए थे। इस पारी के दौरान स्टोक्स के बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के निकले।

बेन स्टोक्स की पारी में खास बात ये रही कि उन्होंने बिल्कुल भी दबाव नहीं लिया और पूरी तरह से रिस्क फ्री क्रिकेट खेली। नसीम शाह की जिस गेंद पर वो क्लीन बोल्ड हुए उस गेंद पर भी उनकी कोशिश रन बनाने की ही थी। बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था।

यह भी पढ़ें: 'Bazball के अस्तित्व में आने से पहले वीरेंद्र सहवाग था', इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दिलाई वीरू की याद

इंग्लैंड टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली और बेन डकेट ने शतक जड़ते हुए पहले विकेट के लिए 233 रनों की साझेदारी की। इसके बाद ओली पोप हैरी ब्रुक ने भी शतक जड़कर पाकिस्तान टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 576 रन बना लिए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें