BBL 10: स्टोइनिस की पारी गई बेकार, एडिलेड स्ट्राइकर्स ने मेलबर्न स्टार्स को 5 विकेट से हराया

Updated: Mon, Jan 11 2021 17:54 IST
Pic Credit- Twitter

बीबीएल के 36वें मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने मेलबर्न स्टार्स को 5 विकेट से हरा दिया। देखें लाइव स्कोरकार्ड

इस मैच में मेलबर्न स्टार्स के दिए गए 150 रनों के लक्ष्य को एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 19वें ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल किया है। टीम की ओर से मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज जोनाथन वेल्स ने सबसे ज्यादा 36 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ओपनर फिलिप साल्ट ने 31 रनों की पारी खेली। अंत के ओवरों में रे गिब्सन ने 13 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली और टीम को जीत के दरवाजे पर ले गए। 

मेलबर्न स्टार्स की ओर से एडम जाम्पा ने 2 विकेट तो सैम रैनबर्ड, ग्लेन मैक्सवेल और हरिस रौफ के खाते में एक-एक विकेट गया। 

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न स्टार्स ने निक मैडिंसन के 48 रन तो वहीं मार्कस स्टोइनिस ने 47 रनों की पारी खेली। इन दोनों के प्रयासों से मेलबर्न स्टार्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। 

एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से डेनियल वोरल, वेस एगर और राशिद खान को 2-2 विकेट मिले और हैरी कन्वे के खाते में एक विकेट गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें