BBL 10: सिडनी सिक्सर्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 7 विकेट से हराया

Updated: Sun, Jan 03 2021 21:02 IST
Sydney Sixers(Credit-Google)

क्वींसलैंड के मैदान पर खेले गए बीबीएल के 26वें मैच में सिडनी सिक्सर्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 7 विकेट से हरा दिया। देखें लाइव स्कोरकार्ड

एडिलेड स्ट्राइकर्स द्वारा दिए गए 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 18 ओवर में ही 151 रन बना लिए। टीम की तरफ से जेम्स विंस सबसे ज्यादा 45 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा ओपनर जोस फिलिप ने भी 41 रनों की पारी खेली और आखिरी के ओवरों में जॉर्डन सिल्क ने जेम्स विंस का अच्छा साथ निभाया और उन्होंने 28 गेंदों में 38 रन बनाए।

एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से राशिद खान सबसे सफल गेंदबाज रहे और सिडनी सिक्सर्स के तीनों विकेट उनके ही खाते में गए।

इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में 150 रन बनाए। टीम की शुरुआत खराब रही और उनके दोनों ओपनिंग बल्लेबाज 7 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद जॉनाथन वेल्स ने सबसे ज्यादा 56 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली। उनको वेदरलैंड का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 24 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान एलेक्स कैरी ने 31 गेंदों में 31 रनों का योगदान दिया।

सिडनी सिक्सर्स की ओर से डेनियल क्रिश्चियन, जैक बॉल, बेन मनेंटी और बेन डॉरविश ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें