BBL 10: बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से सिडनी थंडर ने होबार्ट हरिकेन्स को 39 रनों से हराया

Updated: Thu, Jan 07 2021 18:43 IST
Big Bash League

पर्थ में खेल गए बीबीएल के 31वें मुकाबले में सिडनी थंडर ने होबार्ट हरिकेन्स को 39 रनों से हरा दिया।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी थंडर ने उस्मान ख्वाजा के 49 रन, एलेक्स रॉस के 44 रन और आखिरी के ओवरों में बेन कटिंग के 14 गेंदों में 31 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर होबार्ट की टीम के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा। 

होबार्ट हरिकेन्स की ओर से डार्सी शार्ट ने 3 तो वहीं संदीप लामिछाने को एक विकेट हासिल हुआ। बल्लेबाज अर्जुन नायर रनआउट हुए।

168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट हरिकेन्स की टीम को ओपनर ने ठीक-ठाक शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़े। बाद में डेविड मलान और कप्तान हैंड्सकॉम्ब ने भी 24 गेंदों में 30 रन बनाकर टीम को जीत दिलवाने की कोशिश की लेकिन अंत में होबार्ट हरिकेन्स की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 39 रन दूर रह गई। 

सिडनी थंडर की ओर से नाथन मैकन्ड्रयू, क्रिस ग्रीन और तनवीर सांगा को 2-2  विकेट तो वही अर्जुन नायर और एडम मिलने को एक-एक विकेट हासिल हुआ। 

सिडनी थंडर बनाम होबार्ट हरिकेन्स पूरा स्कोरकार्ड

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें