BBL 2020-21: बेन मैकडरमोट ने खेली तूफानी पारी, होबार्ट हरिकेंस ने सिडनी थंडर को 6 विकेट से रौंदा

Updated: Mon, Jan 18 2021 18:05 IST
Ben McDermott

बेन मैकडरमोट (Ben McDermott) की तूफानी पारी के दम पर होबार्ट हरिकेंस (Hobart Hurricanes) ने कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम में खेले गए बिग बैश लीग के 43वें मुकाबले में सिडनी थंडर (Sydney Thunder) को 6 विकेट से हरा दिया। 11 मैच में यह होबार्ट की छठी जीत औऱ वह पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। थंडर के 177 रनों के जवाब में होबार्ट ने 2 ओवर बाकी रहते ही जीत हासिल कर ली। देखें पूरा स्कोरकार्ड

सिडनी थंडर की पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी थंडर ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। टीम के टॉप स्कोरर रहे सैम बिलिंग्स ने 34 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली। इसके अलावा ओपनर एलेक्स हेल्स ने 29 और उस्मान ख्वाजा ने 27 रन का योगदान दिया।

होबार्ट के लिए स्कॉट बॉलैंड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए, इसके अलावा नाथन एलिस के खाते में 1 विकेट आया।

होबार्ट हरिकेंस की पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट की शुरूआत बहुत खराब रही और डी'आर्सी शॉर्ट (6) औऱ विल जैक्स (0) की ओपनिंग जोड़ी 13 रनों के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गई।

इसके बाद मैकडरमोट ने डेविड मलान के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी की। मैकडरमोट ने 56 गेंदों में 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 96 रन की पारी खेली। वहीं मलान ने 28 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 42 रन बनाए। इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान पीटर हैंडसकॉम्ब (21*) ने टिम डेविड (7*) के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज पार कराई।

थंडर के तनवीर संघा ने 2, वहीं एडम मिल्ने और नाथन मैकएंड्रयू ने 1-1 विकेट हासिल किया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें