WATCH बिग बैश लीग के पहले ही मैच में अंपायर से हुई इतनी बड़ी गलती, देखकर हर कोई रह गया हैरान

Updated: Fri, Dec 21 2018 12:57 IST
WATCH बिग बैश लीग के पहले ही मैच में अंपायर से हुई इतनी बड़ी गलती, देखकर हर कोई रह गया हैरान Images (Twitter)

21 दिसंबर। बिग बैश टी-20 लीग 2018-19 का पहला मैच एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेला गया था। पहले मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने ब्रिस्बेन हीट को 5 विकेट से हरा दिया। 

स्कोरकार्ड

आपको बता दें कि इस मैच में अंपायर के द्वारा एक ऐसी गलती हुई जिसकी चर्चा काफी हो रही है। हुआ ये कि जब ब्रिस्बेन हीट बल्लेबाजी कर रही थी तो मैच के 13वें में ओवर में राशिद खान की गेंद को जिमी पीरसन ने रक्षात्मक शॉट मारा और जल्दबाजी में एक रन लेने के लिए दौड़ पड़े।

नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज जेम्स पैटिन्सन ने भी जोर लगाई और रिस्की रन लेने के क्रम में फील्डर ने विकेटकीपर के थ्रो फेंकी। फील्डर के द्वारा फेंके गए थ्रो को विकेटकीपर ने स्टंप पर लगा दिया लेकिन तबतक जेम्स पैटिन्सन ने ड्राइव लगाकर खुद को बचाने का शानदार काम किया।

हालांकि रन आउट के लिए एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने अपील की जिसके बाद फैसले को थर्ड अंपायर की तरफ भेजा गया। टीवी रिप्ले देखने के बाद यह तय हो गया कि बल्लेबाज अपेन क्रिज पर सफलतापूर्वक पहुंच गए हैं।

ऐसे में सभी को विश्वास हो गया कि जेम्स पैटिन्सन रन आउट नहीं है लेकिन थर्ड अंपायर से एक बड़ी गलती हुई और स्क्रिन पर नॉट आउट के बजाय आउट के सिग्नल को प्रदर्शित किया गया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

हुआ ये कि गलती से नॉट आउट के बजाय आउट के बटन को थर्ड अंपायर ने दबा दिया जिसके कारण जेम्स पैटिन्सन को आउट घोषित किया गया।

जब काफी देर तक फैसला नहीं बदला तो बल्लेबाज जेम्स पैटिन्सन आधे मन से पवेलियन लौटने लगे लेकिन तभी एडिलेड स्ट्राइकर्स ने क्रिकेट भावना दिखाते हुए रन आउट वाले अपील को वापस ले लिया और बल्लेबाज जेम्स पैटिन्सन पवेलियन जाने वाले रास्ते से वापस फिर बल्लेबाजी के लिए आ गए। देखिए अद्भभूत वीडियो

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें