BBL में पड़ी कोविड की मार, अब मेलबर्न करेगा बचे मैचों की मेजबानी

Updated: Sat, Jan 01 2022 15:51 IST
BBL 11(Image Source: Google)

BBL11: कोरोना के कारण बिग बैश लीग (बीबीएल) के बाकी बचे मैचों को मेलबर्न में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) कराने पर विचार कर सकता है। एक मीडिया रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है, क्योंकि मेलबर्न में शेष लीग के बचे मैचों को पूरा करने के लिए कई क्रिकेट मैदान हैं।

फॉक्स क्रिकेट की रिपोर्ट में कहा गया, "बिग बैश लीग के आठवें सीजन में बाकी बचे मैचों को मेलबर्न में स्थानांतरित करने पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया विचार कर रहा है। विक्टोरिया में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण बीबीएल को मेलबर्न में कराने का फैसला लिया जा सकता है।"

मेलबर्न को मेजबानी देने का मुख्य कारणों में से एक यह है कि एडिलेड और ब्रिसबेन दोनों के पास इतने सारे स्टेडियम नहीं हैं। वहीं एशेज का चौथे एशेज टेस्ट सिडनी में किया जा रहा है, जिसे देखते हुए यहां किसी प्रकार से जोखिम नहीं लिया जा सकता है और पांचवां एशेज टेस्ट होबार्ट में होना है।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

शनिवार को बीबीएल मैचों की शुरुआत से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल हसी ने फॉक्स क्रिकेट पर कहा कि मेलबर्न में बाकी बचे मैचों को स्थानांतरित कर देना चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि अब तक खेले गए इस टूर्नामेंट में 29 मैच खेले जा चुके हैं। जिसके बाद पॉइंट्स टेबल पर सिडनी सिक्सर्स की टीम आठ में से 6 मैच जीतकर टॉप पर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें