BCCI ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर की पैसों की बरसात,टेस्ट सीरीज जीत पर किया इनाम का एलान

Updated: Tue, Jan 08 2019 17:20 IST
team india (© BCCI)

मुंबई, 8 जनवरी (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलियाई में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने पर भारतीय खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की है। बोर्ड ने मंगलवार को एक बयान जारी कर ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने पर विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को बधाई दी। 

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 71 साल बाद पहली बार टेस्ट सीरीज जीती है। उसने हाल में खेले गए चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम किया। 

बीसीसीआई ने टीम को बधाई देते हुए उनके लिए नकमद इनाम का भी ऐलान किया है। बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि हर मैच के प्लेइंग इलेवन में खेलने वाले खिलाड़ियों को प्रत्येक मैच के हिसाब से 15-15 लाख रुपये और हर मैच के लिए रिजर्व खिलाड़ियों को 7.5 लाख रुपये दिया जाएगा। 

इसके अलावा प्रत्येक कोचों को 25-25 लाख रुपये और टीम के सपोर्टिग स्टाफ (नॉन-कोचिंग) को उनके वेतन और फीस के बराबरी ही बोनस दिया जाएगा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें