ZIM के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, रोहित-विराट को आराम और इस युवा खिलाड़ी को मिली कमान

Updated: Mon, Jun 24 2024 20:24 IST
ZIM के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, रोहित-विराट को आराम और इस युवा खिलाड़ी को मि (Image Source: Google)

भारत 6 जुलाई से ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगा। इस दौरे के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली बीसीसीआई चयन समिति ने जिम्बाब्वे के आगामी दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। ज़िम्बाब्वे दौरे पर खेली जानें वाली इस सीरीज में कई बड़े खिलाड़ियों जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है जबकि अभिषेक शर्मा, रियान पराग को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं ज़िम्बाब्वे दौरे पर टीम की कमान युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को दी गयी है। 

भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ठीक बाद जिम्बाब्वे का दौरा करेगा जहां वे 6-14 जुलाई के बीच 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। रोहित, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या जैसे ज्यादतर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। टीम में कई क्रिकेटरों को शामिल किया गया हैं जिन्होंने आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें रियान पराग और तुषार देशपांडे शामिल है। ये सभी पहली बार नेशनल टीम के लिए चुने गए है। 

आपको बता दे कि बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में, गिल के साथ यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल किया गया है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक को टीम में पहली बार शामिल किया गया, जबकि रिंकू सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में जगह नहीं बना पाने के बाद टीम में वापसी की। संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग विकल्प के रूप में चुना गया। ऑलराउंडरों के रूप में वॉशिंगटन सुंदर, रियान और नितीश रेड्डी को जगह दी गयी है। रवि बिश्नोई एकमात्र स्पिनर है जिन्हें 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गयी है। तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट की बात करें तो, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे ज़िम्बाब्वे के लिए उड़ान भरेंगे। 

Also Read: Live Score

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारत का फुल स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें