बीसीसीआई आमसभा तय समय पर संपन्न हो - आदित्य वर्मा
नई दिल्ली, 02 सितंबर (हि.स.)। बीसीसीआई में चल रही अंतरिम उधेड़-बुन को देखते हुए आईपीएल स्पाट फिक्सिंग मामले में याचिका दायर करने वाले आदित्य वर्मा ने बोर्ड की आम-सभा तय समय पर कराने की मांग की है। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा ताकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड सकारात्क रवैये से काम करता रहे।
आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष शिवलाल यादव से बोर्ड की आमसभा की बैठक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सितंबर में बुलाने का अनुरोध किया। ताकि बोर्ड के अंदर अगर ऐसा कोई अधिकारी है जो एजीएम को टालने चाह रहे है उनक इरादे विफल हो सके। इस संबंध में वर्मा ने अपने पत्र में लिखा कि अधिकारियों के एक समूह ने एजीएम अनिश्चित काल के लिये स्थगित करने की योजना बना ली है। यह श्रीनिवासन को सु्प्रीम कोर्ट से राहत मिलने तक बोर्ड के चुनाव टालने की साजिश है।उन्होंने कहा कि यदि यह सच है तो यह न सिर्फ अलोकतांत्रिक कार्रवाई होगी बल्कि क्रिकेट बोर्ड के भविष्य के लिये खतरनाक चलन भी होगा।उन्होंने बोर्ड सदस्यों से 30 सितंबर से पहले एजीएम बुलाने का आग्रह किया।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/गोविन्द