BCCI का बड़ा फैसला, भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के बाद इन मैचों पर भी लगाई रोक

Updated: Sat, Mar 14 2020 17:04 IST
IANS

मुंबई, 14 मार्च| कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते बीसीसीआई ने अपने सभी घरेलू मैचों कों अगले आदेश तक स्थागित कर दिया है। बोर्ड ने शनिवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। कोरोनावायरस के चलते ही भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी रद्द कर दी गई है।

बीसीसीआई ने बयान में कहा, "कोरोनावायरस के चलते बीसीसीआई ने फैसला किया है कि वह ईरानी कप, सीनियर महिला वनडे नॉक आउट, विज्जी ट्रॉफी, सीनियर महिला वनडे चैलेंज, महिला अंडर-19 वनडे नॉक आउट, महिला अंडर-19 टी-20 लीग, सुपर लीग और नॉक आउट, महिला अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी, महिला अंडर-23 नॉक आउट, महिला अंडर-23 वनडे चैलेंजर जैसे सभी टूर्नामेंट्स को अगले नोटिस तक स्थागित किया जाता है।"

बीसीसीआई ने कोरोनावायरस के चलते ही आईपीएल को 29 मार्च से स्थागित कर 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें