भारत- साउथ अफ्रीका की वनडे सीरीज हुई रद्द, कोरोना वायरस के कहर के चलते लिया गया फैसला
13 मार्च,नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण भारत औऱ साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के बाकी बचे दो मैच रद्द किए जा सकते हैं। बीसीसीआई को दूसरा वनडे 15 मार्च को लखनऊ में और तीसरा वनडे 18 मार्च को कोलकाता में खेलना था। खबरों के अनुसार बीसीसीआई ने कोरोना के कहर के चलते इन दोनों मुकाबलों को ना कराने का फैसला किया है। बीसीसीआई द्वारा ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
गुरुवार को धर्मशाला में खेला गया भारत-साउथ अफ्रीका के पहला वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।
इससे पहले बीसीसीआई ने इस महामारी के लेकर बड़ा फैसला लेते हुए आईपीएल 2020 के आयोजन को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है। आईपीएल के 13वें सीजन की शुरूआत 29 मार्च को होनी थी।
बता दें कि दूसरे वनडे मैच के लिए दोनों खिलाड़ी लखनऊ पहुंच चुकी हैं। एयरपोर्ट पर कप्तान विराट कोहली समेत कई खिलाड़ी चेहरे पर मास्क लगाए हुए दिखे।