दो मार्च को होगी बीसीसाई की वार्षिक बैठक

Updated: Wed, Feb 11 2015 00:23 IST

चेन्नई, 08 फरवरी (Cricketnmore) आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले के कारण कई बार स्थगित की गयी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की बहु प्रतीक्षित वार्षिक आम बैठक (एजीएम) अब दो मार्च को चेन्नई में होगी जिससे बीसीसीआई की कामकाज को लेकर बनी अनिश्चितता की स्थिति भी समाप्त होने की संभावना है ।


जरूर पढ़ें ⇒ वर्ल्ड कप में धोनी की भूमिका अहम


उपरोक्त फैसला बोर्ड की आज यहां कार्यकारिणी की आपात बैठक में लिया गया। जिसमें दरकिनार कर दिये गये एन श्रीनिवासन ने तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) के अध्यक्ष के रूप में हिस्सा लिया। समिति ने उच्चतम न्यायालय के फैसले पर चर्चा की और कानूनी सलाह के अनुसार काम करने का निर्णय किया ।

इसके साथ ही पूर्व क्रिकेटरों के लिये मासिक मानद राशि भी 50 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया गया । यह अधिकतम 50 हजार रुपये होगी और इस वर्ष के जनवरी माह से प्रभावी मानी जाएगी । बीसीसीआई ने बैठक बाद जारी बयान में कहा, ‘‘बीसीसीआई की कार्यकारिणी की आपात बैठक आज चेन्नई में हुई जिसमें बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक दो मार्च 2015 को सुबह साढ़े नौ बजे चेन्नई में करने का निर्णय लिया गया । यह बैठक उच्चतम न्यायालय के 22 जनवरी के फैसले को देखते हुए बुलायी गयी थी।

न्यायालय ने अपने फैसले में साफ किया था कि बीसीसीआई को छह सप्ताह के अंदर अपनी एजीएम और चुनाव कराने होंगे। बीसीसीआई के निर्वासित अध्यक्ष श्रीनिवासन को भी उच्चतम न्यायालय ने साफ कहा है कि जब तक वह इंडिया सीमेंट के स्वामित्व वाले चेन्नई सुपरकिंग्स से खुद को अलग नहीं करते हैं तब तक वह अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ सकते हैं ।

आज की बैठक में विशेषकर उच्चतम न्यायालय के फैसले पर चर्चा की गयी जिसमें बोर्ड की स्वायत्ता पर सवाल उठाये गये थे। सदस्यों ने इस पर आपत्ति व्यक्त की क्योंकि बोर्ड की स्वायत्ता समाप्त होने पर कई तरह की जटिलताएं पैदा होंगी जिनमें बोर्ड की विदेशी मुद्रा से लेनदेन के मामले में भारतीय रिजर्व बैंक से जुड़े मसले भी हैं।

यह बैठक केवल आधे घंटे तक चली और मुख्य विषय के अलावा इसमें पूर्व खिलाड़ियों की मानद राशि बढ़ाने पर चर्चा हुई । यह भी पता चला है कि यदि श्रीनिवासन चुनाव नहीं लड़ने का फैसला करते हैं तो अंतरिम अध्यक्ष शिवलाल यादव उनका स्थान पर ले सकते हैं। यदि चुनाव होते हैं तो पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर यादव निर्विरोध अध्यक्ष बन सकते हैं ।
एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें