IND vs SL: अगस्त में भारत-श्रीलंका सीरीज होगी या नहीं,बीसीसीआई ने लिया ये फैसला

Updated: Wed, Jun 10 2020 20:55 IST
BCCI

नई दिल्ली, 10 जून| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा है कि अगस्त में श्रीलंका दौरे पर प्रस्तावित सीमित ओवरों की सीरीज को लेकर वह अभी भी 'देखो और इंतजार करो' की नीति पर चल रहा है। कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए बोर्ड ने साफ कर दिया है कि वह सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करेंगे, क्योंकि उनके लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा प्राथमिकता है।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि सीरीज पर अभी भी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी, क्योंकि यह अभी दो महीने दूर है।

अधिकारी ने कहा, "इस समय हम देखो और इंतजार करो की नीति पर चल रहे हैं। यह अभी भी दो महीने दूर है। जैसा कि हम पहले ही कह चूके हैं और अभी भी कह रहे हैं कि खिलाड़ियों की सुरक्षा प्राथमिकता है। इस मामले में हम सरकार के दिशानिर्देशों को मानेंगे। इस सवाल पर जवाब देना जल्दबाजी होगा कि यह दौरा होगा या नहीं। अभी हमने कोई फैसला नहीं लिया है।"

श्रीलंका की आइसलैंड न्यूजपेपर्स की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने श्रीलंकाई बोर्ड पुष्टि की थी कि स्थगित हुई सीरीज सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद हो सकती है।

श्रीलंका दौरे पर भारत को तीन वनडे और इतने ही टी मैच खेलने का कार्यक्रम है। यह सीरीज जून में होनी थी, लेकिन दोनों देशों की यात्रा प्रतिबंधों के कारण इसे स्थगित कर दी गई थी।

यह पूछे जाने पर कि क्या सीरीज खाली स्टेडियम में खेली जाएगी, अधिकारी ने कहा कि यह कुछ ऐसा है, जोकि श्रीलंका क्रिकेट नहीं चाहता है।

उन्होंने कहा, "हम स्टेडियम को 30 से 40 फीसदी तक भरना चाहते हैं। दर्शक एक मीटर की दूरी बनाकर मैच देख सकते हैं। हालांकि इस पर अंतिम फैसला स्वास्थ्य अधिकारी लेंगे। हम उनके निर्देशों का पालन करेंगे।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें