Who is Sitanshu Kotak, 8000 से ज्यादा रन बनाने वाला ये दिग्गज बन सकता है टीम इंडिया का नया बल्लेबाजी कोच
Who is Sitanshu Kotak: न्यूजीलैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में बदलाव की खबरें सामने आ रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सितांशु कोटक को टीम इंडिया का बल्लेबाजी कोच बना सकती है। बता दें कि कोटक फिलहाल इंडिया ए टीम के हेड कोच हैं।
पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोटक इंडिया ए टीम के कोच थे। इससे पहले अगस्त 2023 में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में आयरलैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के हेड कोच भी कोटक ही थे।
52 साल के कोटक का घरेलू क्रिकेट में दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार हैं। वह 1992-2013 तक खेले और सौराष्ट्र की टीम के कप्तान भी रहे। उन्होंने 130 फर्स्ट क्लास मैच में 41.76 की औसत से 8061 रन बनाए हैं,जिसमें उन्होंने 15 शतक और 55 अर्धशतक जड़े हैं।
संन्यास के बाद कोटक ने कोचिंग में अपना करियर बनाया। सौराष्ट्र का कोच रहने के बाद वह बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी में भी बल्लेबाजी कोच रहे। पिछले चार सालों से वह इंडिया ए के साथ हैं। आईपीएल 2027 में वह गुजरात लायंस के अस्सिटेंट कोच भी थे, जो अब टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है ।
बीसीसीआई से जुड़े सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, " हां बल्लेबाजी कोच के लिए कोटक के नाम पर गंभीरता से चर्चा हुई है। बीसीसीआई जल्दी ही इसका
आधिकारिक का ऐलान कर दिया है। सीनियर खिलाड़ियों समेत हमारे ज्यादातर बल्लेबाजों ने पिछली दो सीरीज में संघर्ष किया है। निश्चित तौर पर बल्लेबाजी के लिहाज से भारतीय क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्टाफ को मजबूत करने की जरूरत है।”
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस समय टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में हेड कोच गौतम गंभीर के अलावा, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल हैं और टी दिलीप फील्डिंग कोच हैं। अभिषेक नायर और रयान टेन डोशेट असिस्टेंट कोच के रूप में हैं। नायर का रोल खिलाड़ियों की बल्लेबाजी पर काम करने का है, लेकिन बीसीसीआई बल्लेबाजी डिपार्टमेंट के लिए एक स्पेशलिस्ट चाहता है।