BCCI ने खेला 'मास्टरस्ट्रोक', अब विराट जीतने वाले हैं पहली आईसीसी ट्रॉफी!

Updated: Sat, Sep 11 2021 21:05 IST
Image Source: Google

आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है और सबसे ज्यादा चर्चा भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर हो रही है क्योंकि धोनी को टीम मैनेजमेंट ने इस वर्ल्ड कप टीम में बतौर मेंटर रखा है। धोनी का टीम के साथ होना बीसीसीआई का एक बड़ा मास्टरस्ट्रोक साबित होने वाला है।

दरअसल, धोनी एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो 2007 में पहले टी-20 वर्ल्ड कप से लेकर अभी तक भारतीय टीम का हिस्सा बनने वाले हैं। उनका अनुभव ना सिर्फ टीम इंडिया को बल्कि विराट कोहली को भी पहली आईसीसी ट्रॉफी दिलाने का काम कर सकता है।

माही ने टीम इंडिया को 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जितवाने के अलावा 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी जीत दिलाई थी। इस खिलाड़ी ने टी-20 मैचों में ऐसे-ऐसे करिश्मों को अंज़ाम दिया था जो कई दिग्ग्ज खिलाड़ी अपने पूरे करियर में नहीं कर पाए हैं। ऐसे में माही का टीम में बतौर मेंटर होना टीम इंडिया के जीतने के मौकों को बढ़ाता हुआ दिख रहा है।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बीसीसीआई ने धोनी को मेंटर रखकर विराट की मुश्किलें भी आसान कर दी हैं। अब एक बार फिर विराट और धोनी की जोड़ी मैदान के अंदर ना सही लेकिन मैदान के बाहर जरूर एकसाथ रणनीति बनाते हुए दिखेगी और अगर भारत अपना दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप जीतने में सफल रहता है तो यकीन मानिएगा इसमें बीसीसीआई के मास्टरस्ट्रोक की भूमिका सबसे बड़ी होने वाली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें