साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले बीसीसीआई ने फैन्स को ध्यान में रखकर लिया यह फैसला
10 सितंबर। भारतीय क्रिकेट टीम 15 सितंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का आगाज करेगी। भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके अलावा भारत को 3 टेस्ट मैचों की सीरीज भी साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ खेलना है।
ऐसे में साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ सीरीज से पहले बीसीसीआई ने ऑल इंडिया रेडियो के साथ 2 साल का करार किया है। यानि 2 सालों के दौरान फैन्स रेडियो पर भी भारत के मैच की लाइव कमेंट्री का आनंद ले सकेंगे।
बीसीसीआई ने ऐसा फैसला देश के कोने कोने में मौजूद क्रिकेट फैन्स को ध्यान में रखकर लिया है। इंटरनेशनल मैचों के अलावा रेडियो पर रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी, महिला चैलेंजर सीरीज़, सैयद मुश्ताक ट्रॉफी सुपर लीग, ईरानी कप (पुरुष) टूर्नामेंट का कमेंट्री का प्रसारण होगा। बीसीसीआई के साथ ऑल इंडिया रेडियो का बीच करार अगस्त 2021 तक का हुआ है।