4 टी20 खेलने वाले जोगिंदर शर्मा को BCCI ने दी विदाई, 61 टेस्ट खेलने वाले मुरली विजय का नाम तक नहीं लिया
टी20 वर्ल्ड कप 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल ओवर फेंककर टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) ने कल इंटनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। जोगिंदर शर्मा के संन्यास लेने के बाद तमाम फैंस और क्रिकेटर्स ट्वीट कर जोगिंदर शर्मा को उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामना दे रहे हैं। BCCI ने भी 2 घंटे के अंदर ही जोगिंदर शर्मा के लिए ट्वीट कर उन्हें शुभकामना दी।
BCCI सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव भी है और अमूमन भारतीय क्रिकेटर के बर्थडे, संन्यास पर कमेंट करता है। लेकिन, यहां एक बात अखरने वाली है जहां एक ओर भारत के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेलने वाले जोगिंदर शर्मा के संन्यास के बाद बीसीसीआई ने तुरंत ट्वीट किया वहीं 3 दिन पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मुरली विजय पर BCCI की तरफ से ना तो कोई पोस्ट आया और ना ही कोई स्टेटमेंट।
टेस्ट क्रिकेट में साल 2008 से 2018 तक भारतीय टीम का हिस्सा रहे मुरली विजय ने टीम इंडिया के लिए 61 टेस्ट मैच में 38.28 की औसत से 3982 रन बनाए। वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 339 और T20I क्रिकेट में उनके बल्ले से 169 रन निकले। वहीं अगर जोगिंदर शर्मा की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए सिर्फ चार वनडे और चार T20 खेले हैं।
यह भी पढ़ें: IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया को मिल गया है विभीषण, अपने ही होटल में दिया कमरा
यहां ये बात अखर रही है कि एक ICC ट्रॉफी विनर के लिए BCCI दो घंटे के अंदर ट्वीट कर सकता है लेकिन, 61 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी के लिए उसके पास 2 शब्द भी नहीं हैं। इसके पीछे की एक वजह ये भी हो सकती है कि बीते दिनों एक इंटरव्यू में मुरली विजय ने बीसीसीआई की नीतियों की खुलकर आलोचना की थी। मुरली विजय ने कहा था, 'मैं BCCI से थक चुका हूं और विदेशों में मौके तलाश रहा हूं। भारत में खिलाड़ी के 30 साल से ज्यादा का होने के बाद उसे 80 साल की उम्र का माना जाने लगता है।'