BCCI ने किया बड़ा ऐलान, ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट खेलेगी महिला टीम

Updated: Thu, May 20 2021 16:15 IST
Cricket Image for BCCI ने किया बड़ा ऐलान, ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट खेलेगी महिला टीम (Image Source: Google)

चल रही महामारी के कारण दुनिया भले ही थम गई हो, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कैलेंडर को व्यस्त रखने की पूरी कोशिश कर रहा है। अब बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मंगलवार को एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि महिला टीम इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला गुलाबी गेंद टेस्ट मैच  खेलेगी।

वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ इकलौता टेस्ट खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच गई है। बीसीसीआई ने पुरुषों के साथ-साथ महिला खिलाड़ियों के इंग्लैंड जाने के लिए भी चार्टर उड़ानों की व्यवस्था की थी। सोमवार को मिताली राज और हरमनप्रीत कौर ने महिला टीम के लिए चार्टर उड़ानों की व्यवस्था करने के बीसीसीआई के प्रयास की सराहना की थी।

जय शाह ने ये बड़ा ऐलान करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा, "महिला क्रिकेट के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए, मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि टीम इंडिया (महिला क्रिकेट टीम) इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला गुलाबी गेंद डे-नाइट टेस्ट खेलेगी।"

बीसीसीआई के इस फैसले से ना सिर्फ भारत में महिला क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा बल्कि दुनियाभर में महिला क्रिकेट को देखने वालों के लिए भी ये कहीं न कहीं बहुत खुशी की खबर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें