सीओए ने BCCI सचिव अमिताभ चौधरी को भेजा कारण बताओ नोटिस, ये है वजह

Updated: Sun, Sep 08 2019 23:43 IST
Twitter

नई दिल्ली, 8 सितम्बर | सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक में हिस्सा नहीं लेने के मामले में बोर्ड के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

सीओए ने चौधरी से पूछा है कि वह बताएं कि आईसीसी और एसीसी की बैठक से नदारद रहने पर उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए।

आईएएनएस के पास मौजूद पत्र में सीओए ने चौधरी से कहा है कि आईसीसी और एसीसी में बीसीसीआई के प्रतिनिधि होने के बावजूद भी उन्होंने सीओए के एजेंडे को बैठक में क्यों नहीं उठाया।

सीओए ने चौधरी से कहा है कि बिना बताए दोनों बैठकों में शामिल नहीं होने की वजह से बीसीसीआई का कोई भी प्रतिनिधि भाग नहीं ले सका।

सीओए ने अपने पत्र में कहा गया है कि आईसीसी की बैठक इसी साल 14 से 20 जुलाई को लंदन में हुई थी जबकि एसीसी की बैठक तीन सितम्बर को बैंकॉक में हुई थी।

चौधरी को रविवार से सात दिनों के अंदर कारण बताओ नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। साथ ही उनसे पूछा गया है कि वह बताए कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें