वर्ल्ड XI के खिलाफ होने वाले टी20 मैच में भारत के ये 4 दिग्गज एशिया XI की तरफ से खेलेंगे, बीसीसीआई ने भेजे नाम!

Updated: Fri, Feb 21 2020 18:43 IST
twitter

21 फरवरी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) द्वारा एशिया XI और वर्ल्ड XI के बीच आयोजित होने वाले मैच को लेकर एक बड़ी खबर आई है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एशिया XI टीम के लिए भारत के 4 खिलाड़ियों के नाम बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के पास भेज दिए हैं। 

भारत के कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव एशिया XI की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। एशिया XI और वर्ल्ड XI के बीच 2 टी-20 मैच खेले जाएंगे। जिसका आयोजन ढाका में 18 और 21 मार्च को किया जाएगा।

ये मैच बीसीबी द्वारा एशियाई क्रिकेट परिषद के बैनर तले होंगे। गौरतलब है कि इन दो मैचों में एशिया XI के लिए पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी नहीं खेलेगा। आपको बता दें कि ये दोनों टी 20 मैच शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, ढ़ाका में खेले जाने हैं।

आपको बता दें कि बांग्लादेश के संस्थापक 'बंगबंधु' शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशती को सेलिब्रेट करने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) द्वारा यह टी-20 मैच आयोजित किए जा रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें