अनुष्का शर्मा से मिलने की वजह से कोहली को बीसीसीआई की नोटिस

Updated: Tue, May 19 2015 08:51 IST

नई दिल्ली, 19 मई (CRICKETNMORE) । रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई ने कोहली को मैच के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा से मिलने की वजह से नोटिस जारी कर दिया है। विराट को यह नोटिस रविवार को आईपीएल मैच के दौरान बारिश से मैच में हुई रुकावट के समय अनुष्का शर्मा से मिलने के लिए दिया है।

इसके अलावा खबर यह भी है कि बीसीसीआई ने मैच के दौरान विराट कोहली को अनुष्का से मिलने पर उनके द्वारा एंटी करप्शन सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर भी स्पष्टीकरण भी मांगा है।

गौरतलब है रविवार को दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के बीच हुए मैच में बारिश ने रुकावट डाल दी थी। बंगलुरु की बैटिंग के समय दूसरे ओवर में ही अंपायर ने मैच रोक दिय था। इसके बाद औपनर बल्लेबाज विराट और क्रिस गेल वापस पवेलियन लौट गए। लेकिन कुछ ही देर बाद वीआईपी बॉक्स के पास बने कॉरीडोर में विराट कोहली को अपनी गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ देखा गया।

तकनीकी रूप से उस समय तक मैच खत्म नहीं हुआ था क्योंकि मैच के खत्म होने का एलान नहीं हुआ था और आखिरी बॉल फेंकी जानी बाकी थी। इसके अलावा बारिश के आ जाने से खिलाड़ियों को उनके लिए आरक्षित जगह को छोड़ने की और लोगों से मिलने की अनुमति नहीं होती है। इसलिए अनुष्का से विराट का मिलने जाना ना सीधे तौर पर एंटी करप्शन सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का उल्लंघन है।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें