उम्र संबंधी घपले को रोकने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उठाया ये कदम

Updated: Tue, Oct 01 2019 23:23 IST
BCCI (IANS)

मुंबई, 1 अक्टूबर | उम्र संबंधी फ्रॉड को रोकने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को सभी खिलाड़ियों, टीम के सपोर्ट स्टाफ और राज्य संघों के प्रशासकों के साथ कुछ हेल्पलाइन नंबर साझा किए हैं। 

बीसीसीआई की डोपिंग रोधी और भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने टीम खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और सभी संघों के सदस्यों से कहा है कि वे दवा संबंधी पूछताछ, भ्रष्टाचार की किसी पेशकेश, उम्र व निवास संबंधी घपले जैसी चीजों के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

बीसीसीआई की डोपिंग रोधी हेल्पलाइन 24 घंटे खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध रहेगी।

जहां भी बीसीसीआई के घरेलू सीजन 2019-20 के मैच खेले जाएंगे, उन सभी स्टेडियम में ड्रेसिंग रूम के अंदर यह नंबर उपलब्ध होंगे। भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले शख्स की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें