BCCI का बड़ा फैसला, IPL 2022 में 2 नई टीमों के लिए मई में होगी नीलामी
आईपीएल 2022 में इस टी-20 लीग में दो नई टीमों का आगमन होगा और टूर्नामेंट में टीम की संख्या 8 से बढ़कर 10 हो जाएगी। इसी क्रम में आ रही एक खबर के अनुसार दो नई टीमों के लिए नीलामी 2021 के मई में रखी जाएगी।
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सेक्रेटरी जय शाह ने बोर्ड मेंबर्स के साथ शनिवार को एक मीटिंग रखी जिसमें 2 नई टीमों के बारे में चर्चा हुई।
पीटीआई से बात करते हुए बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने कहा,"अगले साल आईपीएल में 10 टीमों के टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इसको लेकर सभी चीजें इस साल मई के महीने तक सुनिश्चित कर दी जाएगी। एक बार टीमों के ऊपर ठप्पा लग जाएगा उसके बाद वो अपने हिसाब से तैयारियों में जुट जाएंगे।"
इससे पहले साल 2011 में आईपीएल में 10 टीमें देखने को मिली थी जब कोची टस्कर्स केरला और पुणे वारियर्स इंडिया के रूप में दो अतिरिक्त टीमों ने भाग लिया था। तब टूर्नामेंट में कुल 74 मुकाबलें खेले गए थे। अब ये देखना दिलचस्प होगा की नई टीमों के आने के बाद बोर्ड किस पैमाने पर इस लीग को आयोजित करती है।