SA वनडे सीरीज के बाद होगा विराट-रोहित के फ्यूचर पर फैसला, BCCI ने वनडे सीरीज के बाद बुलाई मीटिंग!

Updated: Sat, Nov 29 2025 15:01 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद, रोहित शर्मा और विराट कोहली को 50-ओवर क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर एक अहम रिव्यू का सामना करना पड़ सकता है। तीन मैच खत्म होने के बाद, रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) बंद कमरे में एक रिव्यू मीटिंग करने वाला है जिसमें इन दोनों खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर ही चर्चा होगी।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई तीसरे वनडे के बाद अहमदाबाद में एक मीटिंग की प्लानिंग कर रहा है, जिसमें बोर्ड के अधिकारी, हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर को एक साथ लाया जाएगा ताकि 2027 वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए रोहित और कोहली के लिए एक साफ रोडमैप तैयार किया जा सके।

पहला एजेंडा साफ है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, बोर्ड के एक सोर्स ने बताया, “ये बहुत ज़रूरी है कि रोहित और कोहली जैसे बड़े प्लेयर्स को उम्मीदों और मौजूदा मैनेजमेंट उनके रोल को कैसे देखता है, इस बारे में क्लैरिटी दी जाए, साथ ही ये भी बताया कि “वो सिर्फ़ अनसर्टेनिटी के साथ नहीं खेल सकते।” उसी सोर्स ने बताया कि रोहित को पहले ही कहा जा चुका है कि वो “सिर्फ़ अपनी फिटनेस और परफॉर्मेंस पर फोकस करें” और अपने फ्यूचर को लेकर किसी भी रिएक्शन के अंदाज़े से बचें।”

रोहित और कोहली अब लगभग एक ही फॉर्मेट के इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं। वो लंबे गैप के बाद वनडे स्क्वॉड में शामिल हुए हैं। ऐसे में हर किसी की निगाहें इन दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस ऑफ फॉर्म पर है। रोहित शर्मा के बैटिंग स्टाइल पर भी बात हो रही है। टीम को अब भी उम्मीद है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी वाले दौर की तरह ही "अपना अग्रेसिव क्रिकेट" खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया में, ये देखा गया कि उन्हें क्रीज़ पर आने में सामान्य से ज़्यादा समय लगा और ऐसा लगा कि वो "रिस्क लेने से बच रहे हैं"। अब उम्मीद है कि वो "टॉप ऑर्डर में एक निडर बैटर के तौर पर मिसाल कायम करते रहेंगे।"

Also Read: LIVE Cricket Score

सूत्रों का कहना है कि उनसे "बल्लेबाजी को लीड करने की उम्मीद है ताकि उनके आस-पास के बाकी युवा बैट्समैन के लिए काम आसान हो जाए", न कि सिर्फ़ अपनी जगह के लिए लड़ना। दूसरा प्रेशर पॉइंट इंटरनेशनल मैचों के अलावा खेलने का समय है। बोर्ड तो चाहता ही था कि वो गर्मियों में इंग्लैंड में कुछ क्रिकेट खेलें। इसके बजाय, उनसे अगले महीने विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में खेलने के लिए कहा जा सकता है, जिसके बाद न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ घरेलू लिमिटेड ओवर सीरीज़ और जुलाई में इंग्लैंड का तीन मैचों का वनडे दौरा होगा, जो भारत का अगला बड़ा 50 ओवर का असाइनमेंट है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें