BCCI ने लिया बड़ा फैसला,ऐसा करने वाले क्रिकेटर पर लगेगा 2 साल का बैन

Updated: Wed, Nov 28 2018 10:08 IST
BCCI (Google Search)

मुंबई, 28 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा है कि अगर कोई खिलाड़ी अपनी जन्मतिथि से छेड़छाड़ करने का दोषी पाया गया तो बोर्ड उस पर दो सीजन का बैन लगाएगा। बीसीसीआई ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। 

बीसीसीआई ने कहा है कि उसने इस बात को सभी राज्य संघों को बता दिया है। 

बीसीसीआई ने बयान में कहा, "बीसीसीआई की खेल में उम्र संबंधी गलतियों को लेकर जोरो टॉलरेंस पॉलिसी है और बोर्ड अगर खिलाड़ी को बीसीसीआई टूर्नामेंट में उम्र संबंधी गलती करने का दोषी पाती है तो वह खिलाड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।"

बयान में कहा गया है, "इस सीजन की शुरुआत में सभी राज्य संघों को यह बता दिया गया था। बीसीसीआई एक बार फिर अपनी बात को दोहराते हुए बताना चाहती है कि 2018-19 सीजन में कोई खिलाड़ी अगर अपनी जन्म तिथि से छेड़छाड़ करता पाया गया तो वह अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा साथ ही उसे दो साल तक बीसीसीआई के टूर्नामेंट में खेलने की इजाजत नहीं मिलेगी।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें