BREAKING: बीसीसीआई ने भारत के पूर्व कप्तान अजहर का किया अपमान
15 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीनपार्क में खेला जाएगा। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में भारत की टीम 500वां टेस्ट मैच खेलेगी। ऐसे में बीसीसीआई ने इस ऐतिहासिक अवसर का जश्न मनानें के लिए भारत के सभी पूर्व कप्तानों को न्यौता दिया है। लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन को न्यौता नहीं भेजा है। BREAKING: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में वापसी कर रहा है यह दिग्गज
मीडिया में अजहर को जश्न में शामिल नहीं किए जाने का कारण यह बताया जा रहा है कि अजहर का नाम मैच फीक्सिंग में आया था। हालांकि अजहर को हाई कोर्ट ने हर आरोप से बरी कर दिया था। झटका: धोनी को झटका, भारत के इस पूर्व दिग्गज ने कोहली को बताया महान
आपको बता दें कि इस 500वें टेस्ट मैच की जश्न में नारी कांट्रेक्टर, चंदू बोर्डे, दिलीप वेंगसरकर, कपिल देव, रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, के श्रीकांत के साथ – साथ राहुल द्रविड़ के भी मौजूद होने की खबर है। भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज: धोनी ने बनाया है हैरत भरा रिकॉर्ड तो द्रविड़ ने किया है ये कमाल
हालांकि राहुल भारत ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं लेकिन वो समय रहते भारत लौट आएगें और इस ऐतिहासिक जश्न में शरीक हो जाएगें।