6 महीनों में 900 घरेलू मैच खेले जाएगें: बीसीसीआई

Updated: Mon, Jul 20 2015 11:11 IST

मुम्बई, 20 जुलाई(CRICKETNMORE) बीसीसीआई आने वाले 6 महिनों में लगभग 900 घरेलू मैच कराने का फैसला लिया गया है। बीसीसीआई ने यह फैसला 2015 -16 के तहत अस साल अक्टूबर से अगले साल मार्च  के बीच विभिन्न स्तरों पर मुकाबले खले जाएंगे।

देवधर ट्रॉफी अब तीन टीम फॉरमेट के आधार पर खेली जाएगी। इसमें विजय हजारे टूर्नामेंट की चैम्पियन टीमें और दो अन्य टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों का चयन चयनकर्ता करेंगे। रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 1 अक्टूबर से होगी। वीनू मांकड ट्रॉफी (पुरुष) अंडर-19 की शुरुआत भी 1 अक्टूबर से होगी। इसी तरह यू-19 महिला वनडे प्रतियोगिता की शुरुआत 20 सितम्बर से होगी।

सेके नायडू ट्रॉफी (यू-23) की शुरुआत 10 अक्टूबर से होगी और यू-19 पुरुष चैलेंजर ट्रॉफी के मुकाबले 28 अक्टूबर से खेले जाएंगे। पुरुष (यू-19) कूट बिहार ट्रॉफी की शुरुआत 5- 6 नवम्बर से होगी जबकि यू-16 पुरुष विजय मर्चेट ट्रॉफी की शुरुआत 1 दिसम्बर से होगी।

सीनियर पुरुष वनडे टूर्नामेंट का आगाज 8 दिसम्बर से होगा और विजय हजारे नॉटआउट टूर्नामेंट (सीनियर पुरुष) का आगाज 21 दिसम्बर से होगा। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (सीनियर पुरुष) का आगाज 15 जनवरी से और सीनियर पुरुष इरानी कप का आगाज 6 मार्च से होगा।

एक नया यू-19 चैलेंजर टूर्नामेंट इस साल शुरू किया जा रहा है। इसमें तीन टीमें हिस्सा लेंगी और इनका चयन जूनियर चयनकर्ता करेंगे। इस टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ियों को बांग्लादेश में अगले साल होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलना का मौका मिल सकेगा।

(एजेंसी)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें