कोच, निदेशक पर बीसीसीआई को फैसला लेना शेष

Updated: Mon, May 25 2015 17:36 IST

कोलकाता, 25 मई (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को कहा कि बांग्लादेश दौरे से पूर्व उन्हें भारतीय टीम के लिए कोच एवं सहायक कर्मचारियों पर अंतिम फैसला लेना बाकी है। गौरतलब है कि पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के टीम निदेशक या कोच के तौर पर टीम से जुड़ने की अटकलें लगाई जाती रही हैं।

बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कहा कि टीम के बर्ताव एवं विकास पर नजर रखने के लिए गठित किए जाने वाले सर्व-शक्तिशाली सलाहकार समिति के लिए उन्हें अभी कई पूर्व खिलाड़ियों की सहमति लेनी है।

गांगुली की जमकर सराहना करते हुए अनुराग ने मीडिया से इस पर विचार करने के लिए कुछ समय देने का अनुरोध किया।

अनुराग ने कहा, "इंतजार करना बेहतर होगा। जो भी फैसला लिया जाएगा वह भारतीय क्रिकेट के हित में लिया जाएगा। मुझे पता है कि भारतीय टीम को कोच और सौरभ को लेकर मीडिया में काफी अटकलबाजी चल रही है। कृपया हमें किसी निर्णय पर पहुंचने के लिए थोड़ा वक्त दीजिए।"

अनुराग ने आगे कहा, "हमने बांग्लादेश दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी है। जल्द ही हम टीम को सहायक कर्मचारियों पर भी निर्णय ले लेंगे।"

भारतीय टीम अगले महीने बांग्लादेश दौरे पर 10 से 24 जून के बीच एक टेस्ट, तीन अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेलेगी।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें