VIDEO: तेज गेंदबाज से स्पिनर बनकर चमके Beau Webster, फिरकी से चटकाए इंग्लैंड के 3 बड़े विकेट
एशेज टेस्ट सीरीज के पांचवें टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर ने चौथे दिन गेंदबाजी से सबको चौंका दिया। मीडियम पेसर के तौर पर पहचाने जाने वाले वेबस्टर ने अचानक स्पिन का जिम्मा संभाला और एक ही सेशन में इंग्लैंड के तीन अहम बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज टेस्ट सीरीज 2025-26 के आखिरी टेस्ट के चौथे दिन बुधवार (7 जनवरी) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ब्यू वेबस्टर ऑस्ट्रेलिया के लिए गेमचेंजर साबित हुए। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में किसी विशेषज्ञ स्पिनर को नहीं खिलाया था और ऐसे में तेज गेंदबाज वेबस्टर ने अपनी पार्ट टाइम स्पिन से इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया।
इंग्लैंड की दूसरी पारी के 52वें ओवर की पहली ही गेंद पर वेबस्टर ने हैरी ब्रूक (42 रन) को एलबीडब्ल्यू कर अपना खाता खोला। इसके ठीक दो गेंद बाद विल जैक्स बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कैमरन ग्रीन को कैच दे बैठे और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
दो विकेट लेने के बाद वेबस्टर ने स्पिन जारी रखी और इसका फायदा उन्हें एक बार फिर मिला। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स सिर्फ एक रन जोड़ सके और 66वें ओवर मे दूसरी गेंद पर स्लिप में स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे। इस तरह वेबस्टर ने दिन का खेले खत्म होन तक दूसरी पारी में 13 ओवर में 51 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।
VIDEO:
दिन का खेल खत्म होने के बाद वेबस्टर ने कहा कि उन्हें खुद उम्मीद नहीं थी कि वह इस मैच में स्पिन से इतना असर डाल पाएंगे। उन्होंने बताया कि स्टार्क के फुटमार्क्स की वजह से पिच में टर्न मिल रहा था और उन्होंने उसी का फायदा उठाने की कोशिश की।
मैच की बात करें तो जैकब बेथेल की शानदार नाबाद 142 रन की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 8 विकेट पर 302 रन बना लिए और 119 रन की बढ़त हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में ब्यू वेबस्टर ने 3 विकेट, स्कॉट बोलैंड ने 2 विकेट जबकि मिचेल स्टार्क और माइकल नेसर ने 1-1 विकेट झटके।
इससे पहले चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 567 रनों पर ऑलआउट हुई और इंग्लैंड पर 183 रन की अहम बढ़त हासिल की। मेजबान टीम के लिए ट्रैविस हेड ने 166 गेंदों में 163 रन और स्टीव स्मिथ ने 220 गेंदों में 138 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 384 रन बनाए थे। जिसमें जो रूट ने 242 गेंदों में 160 रन और हैरी ब्रूक ने 97 गेंदों में 84 रन बनाए।