IPL 2026 से पहले LSG लेने वाली है बड़ा फैसला, SRH के इस पूर्व कोच को देने वाली है बड़ी जिम्मेदारी

Updated: Mon, Nov 03 2025 21:24 IST
Image Source: Google

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आईपीएल 2026 से पहले एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रेंचाइजी पूर्व सनराइजर्स हैदराबाद कोच टॉम मूडी को ग्लोबल डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट नियुक्त करने वाली है। मूडी की गिनती दुनिया के सबसे अनुभवी कोचों में होती है, जिन्होंने कई टीमों को चैंपियन बनाया है। अगर यह डील होती है, तो यह लखनऊ के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है।

आईपीएल 2026 सीजन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी रणनीतिक दिशा बदलने का फैसला किया है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेंचाइजी ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कोच टॉम मूडी को अपनी टीम का ग्लोबल डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनाने जा रही है। मूडी आरपीएसजी ग्रुप की सभी क्रिकेट फ्रेंचाइजी की देखरेख करेंगे, जिसमें आईपीएल की LSG और SA20 की डरबन सुपर जायंट्स और ‘द हंड्रेड’ में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम शामिल है।

टॉम मूडी का अनुभव बेहद शानदार रहा है। वह पिछले दो दशकों से बतौर कोच और डायरेक्टर कई टीमों के साथ काम कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने ओवल इनविंसिबल्स को लगातार तीसरा ‘द हंड्रेड’ खिताब जिताया था। इससे पहले मूडी ने सनराइजर्स हैदराबाद को 2016 में आईपीएल ट्रॉफी दिलाई थी। वे 2013 से 2019 तक SRH के कोच रहे और फिर 2021 में टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बने थे।

बतौर खिलाड़ी भी मूडी का करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए दो बार 1987 और 1999 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा, वह 2005 से 2007 तक श्रीलंका टीम के हेड कोच भी रहे, और उनके कार्यकाल में श्रीलंका 2007 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचा था।

LSG की बात करें तो अपने पहले दो सीजन (2022 और 2023) में टीम ने लगातार प्लेऑफ में जगह बनाई, लेकिन पिछले दो सीजन में प्रदर्शन गिरा। 2025 में लखनऊ की टीम 14 में से सिर्फ 6 मैच जीत पाई और सातवें स्थान पर रही। घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम पर टीम ने सात में से केवल दो मैच ही जीते थे।

Also Read: LIVE Cricket Score

अब टॉम मूडी के आने से उम्मीद की जा रही है कि टीम की रणनीति और क्रिकेट संचालन में नई ऊर्जा और अनुभव जुड़ेगा, जिससे LSG एक बार फिर आने वाले सीजन में प्लेऑफ और खिताब की दौड़ में वापसी कर सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें