गुवाहाटी टेस्ट के लिए अश्विन ने बताई टीम इंडिया की ‘परफेक्ट XI’, इन दो खिलाड़ियों को रखने की दी सलाह

Updated: Fri, Nov 21 2025 21:45 IST
Image Source: Google

भारत को कोलकाता टेस्ट में 30 रन से हार का सामना करना पड़ा था और अब टीम दूसरे टेस्ट में वापसी की तैयारी में है। इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने टीम में दो बड़े बदलाव का सुझाव दिया है। उनका कहना है कि शुभमन गिल के इंजर्ड होने से साईं सुदर्शन की वापसी लगभग पक्की है, जबकि अक्षर पटेल की जगह भी टीम को बदलाव करना चाहिए।

कोलकाता में हुए पहले टेस्ट को 30 रन से गंवाने के बाद टीम इंडिया शनिवार(21 नवंबर) से गुवाहाटी में खेल जाने वाले दूसरे और अहम टेस्ट की तैयारी में जुट चुकी है। इसी बीच पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर दो महत्वपूर्ण बदलाव सुझाए हैं। उन्होंने कहा कि शुभमन गिल के इंजरी के चलते बाहर होने के बाद उनकी जगह युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन की टीम में वापसी लगभग तय है।

अश्विन सिर्फ एक बदलाव नहीं चाहते। उन्होंने अक्षर पटेल को बाहर कर नितीश कुमार रेड्डी को शामिल करने की भी बात कही। अश्विन का मानना है कि पहले से ही जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव जैसे तीन स्पिन विकल्प मौजूद हैं, ऐसे में नितीश जैसे विकल्प से टीम को बेहतर बैलेंस मिलेगा।

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर की गई विडियो में कहा,"मुझे लगता है गिल की जगह साईं आएंगे और अक्षर की जगह नितीश को मौका मिलेगा। स्पिन में पहले ही काफी विकल्प हैं। ज्यादा विकल्प कभी-कभी कन्फ्यूजन भी ला देते हैं।"

वहीं अश्विन के साथ इस चर्चा में मौजूद अनुभवी भारतीय बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे ने भी अपनी बात रखी और कप्तान ऋषभ पंत की अहमियत को समझाया। उन्होंने कहा कि गिल की गैरमौजूदगी में पंत की कप्तानी और फैसले मैच पर बड़ा असर डालेंगे। रहाणे बोले,"ऋषभ को अपने स्टाइल पर भरोसा रखना होगा। दो मैचों की सीरीज में समय बहुत कम होता है, ऐसे में प्लानिंग और खिलाड़ियों पर भरोसा जरूरी है।"

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि शुभमन गिल पहले टेस्ट में गर्दन में ऐंठन आने की बजह चोटिल हो गए थे और अब पूरी तरह सीरीज से बाहर हैं। ऐसे में गुवाहाटी टेस्ट न सिर्फ टीम इंडिया की वापसी के लिए, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2026-27 पॉइंट्स के लिए भी बेहद अहम होने वाला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें