इंग्लैंड के खिलाफ तासरे टेस्ट से पहले लॉर्ड्स में शार्दुल ठाकुर ने छुए जसप्रीत बुमराह के पैर, वायरल हुआ दोनों का मस्तीभरा वीडियो
Shardul Thakur Touches Jasprit Bumrah Feet: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले लॉर्ड्स मैदान पर प्रैक्टिस सेशन के दौरान शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह के बीच हुई मजेदार नोंकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शार्दुल बुमराह के पैर छूते नजर आए, जिस पर बुमराह ने भी मजेदार जवाब दिया। तीसरे टेस्ट से पहले टीम के बीच दिखी ये मस्ती फैन्स को भी खूब पसंद आ रही है।
इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट टेस्ट में 336 रन की ऐतिहासिक जीत के बाद अब टीम इंडिया तीसरे टेस्ट के लिए तैयार है, जो 10 जुलाई से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम लंदन में नेट्स पर पसीना बहा रही है। इसी दौरान का एक मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शार्दुल ठाकुर को जसप्रीत बुमराह के पैर छूते हुए देखा जा सकता है।
BCCI ने बुधवार (9 जुलाई) को X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें लॉर्ड्स के नेट्स सेशन के दौरान शार्दुल बुमराह के सामने झुककर उनके पैर छूते हैं। इस पर बुमराह ने हंसते हुए कहा, “लॉर्ड, देखो लॉर्ड्स ... लॉर्ड, लॉर्ड्स, लॉर्ड।” जवाब में शार्दुल बोले, “तभी तो बुमराह के पैर पड़ने पड़ते हैं।” इसके बाद बुमराह बोले, “ये इनका बड़प्पन है... मैं इनके साथ खड़ा हूं, वही मैं जीत गया।”
BCCI द्वारा शेयर किए गए वीडियो में जसप्रीत बुमराह अपने 2021 लॉर्ड्स टेस्ट की यादें ताज़ा करते भी नजर आए, जब उन्होंने मोहम्मद शमी के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 90 रन की नाबाद साझेदारी की थी। वीडियो में बुमराह अभिमन्यु ईश्वरन से बातचीत करते हुए कहते हैं, “मैने यहां 35 नॉटआउट और शमी भाई ने 50 रन बनाए थे।” आपके याद होगा उस ऐतिहासिक साझेदारी ने भारत को मैच जिताने की दिशा में अहम मोड़ दिया था।
VIDEO:
Also Read: LIVE Cricket Score
आपके बता दें बुमराह की तासरे टेस्ट टीम में वापसी अब लगभग तय लग रही है। दूसरे टेस्ट में उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया गया था, लेकिन कप्तान शुभमन गिल पहले ही पुष्टि कर चुके हैं कि बुमराह लॉर्ड्स में खेलने के लिए तैयार हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बुमराह प्रसिद्ध कृष्णा की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे। प्रसिद्ध ने पहले दो टेस्ट में कुल छह विकेट तो लिए, लेकिन उनकी लाइन और लेंथ लगातार आलोचना का विषय बनी रही। वहीं, दूसरे टेस्ट में बुमराह जगह खेले आकाश दीप ने अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से सबको प्रभावित किया। उन्होंने मैच में कुल 10 विकेट चटकाए और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।