2 भाई ने इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप जीता,तीसरा भाई अब जिम्बाब्वे के लिए खेलेगा, अफगानिस्तान सीरीज के लिए टीम में शामिल
Ben Curran: अफगानिस्तान के खिलाफ 11 दिसंबर से होने वाली टी-20 इंटरनेशनल औऱ वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में पहली बार बाएं हाथ के बल्लेबाज बेन कुरेन और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज न्यूमैन न्यामहुरी को शामिल किया गया है।
28 साल के बेन कुरेन इंग्लैंड में जन्मे हैं औऱ उनके भाई सैम और टॉम कुरेन इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं और वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। तीनों के पिता केविन कुरेन जिम्बाब्वे के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं औऱ टीम के तोट भी रहे हैं। बेन 2022 तक इंग्लैंड के काउंटी क्लब नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए खेलते थे। लेकिन फिर वह क्रिकेट खेलने के लिए जिम्बाब्वे चले गए, जहां उनका ज्यादातर बचपन बिता है।
उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और इस सीजन लिस्ट ए टूर्नामेंट प्रो50 औऱ फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट लोगन में सबसे ज्यादा रन बनाए।
18 साल के तेज गेंदबाज यामहुरी ने 2024 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
सिलेक्शन कमेटी ने फ़राज़ अकरम, ब्रैंडन मावुता और क्लाइव मदांडे को बाहर का रास्ता दिखाया है। हालांकि अकरम टी-20 टीम का हिस्सा हैं।
जिम्बाब्वे औऱ पाकिस्तान के बीच टी-20 इंटरनेशनल मैच सीरीजी का पहला मैच 11 दिसंबर को होगा, फिर बाकी दो मुकाबले 13 और 14 दिसंबर को खेले जाएंगे। फिर 17 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। लिमिटेड ओवर सीरीज के सभी मैच हरारे में होंगे। फिर 26 दिसंबर से बुलावायो में दोनों के बीच दो टेस्ट मैच सीरीज शुरू होगी।
अफगानिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम
टी-20 टीम: सिकंदर रज़ा (कप्तान), फ़राज़ अकरम, ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ट्रेवर ग्वांडू, ताकुदज़्वानाशे काइतानो, वेस्ली मधेवेरे, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामुरी।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
वनडे टीम: क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन कुरेन, जॉयलॉर्ड गम्बी, ट्रेवर ग्वांडू, टिनोटेंडा मापोसा, तादिवानाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा , शॉन विलियम्स।