बेन डकेट ने तूफानी बल्लेबाजी से रचा इतिहास, इंग्लैंड के लिए टेस्ट  में सबसे तेज पचासा जड़ने के मामले मे तीसरे नंबर पर पहुंचे

Updated: Thu, Jul 18 2024 17:08 IST
Image Source: Google

England vs West Indies 2nd Test: इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज बेन डकेट (Ben Duckett) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलन के बाद इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही लेकिन डकेट ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम की वापसी कराई। डकेट ने 59 गेंदों में 71 रन बनाए, जिसमें 14 चौके जड़े। 

 

डकेट ने तूफआनी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में अर्धशतस पूरा किया। टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे तेज अर्धसतक जड़ने के मामले में डकेट संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इयान बॉथम की बराबरी की, जिन्होंने 1986 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 30 गेंदों में अर्धशतक बनाया था। 

इस लिस्ट में इयान बॉथम (28 गेंद बनाम भारत) पहले और जॉनी बेयरस्टो (30 गेंद बनाम न्यूजीलैंड) दूसरे नंबर पर हैं। 

हालांकि बतौर ओपनर इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में जड़ा गया यह सबसे तेज अर्धशतक है। अपनी शानदार पारी के दौरान डकेट ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 10000 रन भी पूरे कर लिए। 

गौरतलब है कि इस मैच के लिए वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हुआ है, गुडाकेश मोती की जगह केविन सिंक्लेयर टीम में आए हैं। बता दें कि वेस्टइंडीज ने पहले ही टीम का ऐलान कर दिया था। लेकिन मुकाबला शुरू होने से पहले तबीतय खराब होने के चलते मोती मुकाबले से बाहर हो गए। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में संन्यास ले चुके जेम्स एंडरसन की जगह मार्क वुड आए हैं।

टीमें:

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड, शोएब बशीर।

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाज़े, कावेम हॉज, जेसन होल्डर, जोशुआ दा सिल्वा (विकेट कीपर), अल्जारी जोसेफ, केविन सिंक्लेयर, शमर जोसेफ, जेडन सील्स।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें