IPL 2023: ऊंची दुकान फीके पकवान... 3 खिलाड़ी जिन्हें खरीदकर टीमों को हुआ करोड़ों का नुकसान

Updated: Tue, May 16 2023 18:12 IST
Cricket Image for ऊंची दुकान फीके पकवान... 3 खिलाड़ी जिन्हें खरीदकर टीमों को हुआ करोड़ों का नुकसान (Ben Stokes)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में कई खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगी, अब इस टूर्नामेंट का समापन नज़दीक है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जिन्हें खरीदकर फ्रेंचाइजी को इस साल बड़ा यानी करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा। इस लिस्ट में तीनों ही खिलाड़ी इंग्लैंड क्रिकेट टीम से जुड़े हैं।

जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer)

इंग्लिश टीम के गन गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर पर मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन में 8 करोड़ रुपये खर्चे थे। साल 2022 और साल 2023 मिलाकर MI ने आर्चर को 16 करोड़ रुपये दिये, लेकिन इस दौरान आर्चर ने सिर्फ मुंबई इंडियंस के लिए 5 मुकाबले खेले।

इन पांच मुकाबलों में भी आर्चर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वह मुंबई इंडियंस के लिए सिर्फ 2 विकेट ही झटक सके। ऐसे में यह साफ है कि आर्चर को खरीदकर मुंबई इंडियंस को बड़ा नुकसान हुआ है।

हैरी ब्रूक (Harry Brook)

24 वर्षीय इंग्लिश आक्रमक बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन यह खिलाड़ी भी आईपीएल के मंच पर पूरी तरफ फेल हुआ। ब्रूक ने सीजन में हैदराबाद के लिए आईपीएल 2023 में 9 मुकाबले खेले जिसके दौरान वह 20.38 की औसत से कुल 163 रन ही बना सके। ब्रूक ने SRH के लिए एक शतक भी लगाया, लेकिन बाकी 8 मुकाबलों में वह सिर्फ 63 रन ही जोड़ सके। यही कारण है SRH ने बाद में उन्हें ड्रॉप किया।

बेन स्टोक्स (Ben Stokes)

इंग्लिश स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी हमारी लिस्ट का हिस्सा हैं। बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन यह खिलाड़ी आधे से ज्यादा सीजन सिर्फ सीएसके के लिए बेंच गर्म करता नज़र आया। स्टोकस ने आईपीएल 2023 में सुपर किंग्स के लिए सिर्फ 2 मुकाबले खेले जिसमें वह सिर्फ 15 रन ही बना सके। 

Also Read: IPL T20 Points Table

स्टोक्स आधे सीजन चोटिल रहे, वहीं बाद में सीएसके ने अपने टीम कॉम्बिनेशन के कारण उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें