ऑस्ट्रेलिया,न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 ट्राई सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का एलान, कई खिलाड़ियों की हुई छुट्टी 

Updated: Mon, Jan 08 2018 14:00 IST

लंदन, 8 जनवरी (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा कर दी गई है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा सोमवार को घोषित इस टीम में जेम्स विंसे को शामिल किया गया है। इसके अलावा, सैम बिलिंग्स और मार्क वुड को भी इस 16 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। 

ईसीबी के चयनकर्ताओं ने मोइन अली और जॉनी बेयरस्टो को इस सीरीज के लिए आराम दिया है। ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज और वनडे सीरीज का हिस्सा हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए इन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है।   क्रुणाल पांड्या की वाइफ बला की खूबसूरत है, देखकर दंग रह जाएगें PHOTOS

ब्रिस्टल विवाद के कारण सुर्खियों में रहे बेन स्टोक्स को भी इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, ब्रिस्टल मामले में कानूनी कार्यवाही को ध्यान में रखते हुए ही टीम में उनका बने रहना अस्पष्ट है। 

आगे की स्लाइड में देखें पूरी टीम..

 

चयनकर्ता समिति के चेयरमैन जेम्स विटाकेर ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज बहुत चुनौतीपूर्ण होने वाली है। हमारा सीमित ओवर का क्रिकेट दोनों प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। हमारा लक्ष्य विश्व की सबसे बेहतरीन टी-20 टीम बनना है। इस सीरीज में मजबूत प्रदर्शन हमें टीम रैंकिंग में आगे बढ़ने का मौका देगा।" क्रुणाल पांड्या की वाइफ बला की खूबसूरत है, देखकर दंग रह जाएगें PHOTOS

इंग्लैंड टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम कुर्रेन (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जोर्डन, डेविड मलान, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंसे, डेविड विले और मार्क वुड।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें