SL vs ENG: इंग्लैंड ने एकमात्र टी-20 में श्रीलंका को 30 रन से हराया,ये 2 खिलाड़ी बने जीत के हीरो

Updated: Sun, Oct 28 2018 09:26 IST
Twitter

28 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। जो डेनली की बेहतरीन गेंदबाजी और जेसन रॉय के अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टी-20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका को 30 रनों से हरा दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड

188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम निर्धारित 20 ओवरो में 157 रनों पर ऑलआउट हो गई।

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत खराब रही और उनसे पहले दो विकेट सिर्फ 16 रनों पर ही गंवा दिए। कप्तान थिसारा परेरा ने 31 गेंदों में 1 चौके और 6 छक्कों की मदद से 57 रन की धमाकेदार पारी खेलकर टीम की हार टालने की कोशिश की,लेकिन नाकाम रहे। उनके अलावा श्रीलंका का कोई बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका। 

इंग्लैंड के लिए जो डेनली ने 4 ओवरों में सिर्फ 19 रन देकर 4 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा आदिल रशीद ने 3, क्रिस जॉर्डन ने 2 और लियाम प्लंकेट ने 1 विकेट चटकाया। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया और 36 गेंदों में 4 चौकों औऱ 6 छक्कों की मदद से 69 रन की पारी खेली।

श्रीलंका के लिए लसिथ मलिंगा,अमिला अपोंसो ने दो-दो, वहीं इसुरु उदाना,लक्षन संदाकन और धनंजया डी सिल्वा ने एक-एक विकेट लिया। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें