32 साल का ये खिलाड़ी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में करना चाहता है डेब्यू

Updated: Mon, Oct 29 2018 08:45 IST
Joe Denly (Google Search)

कोलंबो, 28 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच में मिली जीत में अपनी गेंदबाजी से अहम भूमिका निभाने वाले जोए डेनली को उम्मीद है कि उन्हें इंग्लैंड की टेस्ट टीम में स्थान मिल पाएगा। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड ने श्रीलंका को एकमात्र टी-20 मैच में 30 रनों से हराया। 32 साल के डेनली ने इस मैच में 19 रन देकर सबसे अधिक चार विकेट लिए थे। 

पिछले आठ वर्षो में पहली बार डेनली को इंग्लैंड टीम के साथ अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने का मौैका मिला है। उन्होंने चार विकेट लेने के साथ इंग्लैंड के लिए इस मैच में 20 अहम रन भी बनाए। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

मैच के बाद डेनली ने कहा, "कुछ अभ्यास मैच भी होंगे और मुझे आशा है कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा और टेस्ट टीम में स्थान हासिल कर पाऊंगा।"

श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज छह नवम्बर से शुरू हो रही है। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें