बेन स्टोक्स ने भी लिया यू टर्न, World Cup से पहले वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलकर करेंगे वापसी

Updated: Wed, Aug 16 2023 15:14 IST
बेन स्टोक्स ने लिया यू टर्न, वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलकर करेंगे वापसी (Image Source: Google)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 बेहद करीब है और इसी बीच अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, इंग्लिश टीम के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने अपने वनडे रिटायरमेंट से वापस लौटने का फैसला किया है। जी हां, बेन स्टोक्स एक बार फिर इंग्लैंड के लिए 50 ओवर क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। ECB ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है जिसमें बेन स्टोक्स का नाम भी शामिल है।

इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए इस खबर की जानकारी फैंस को दी है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए इंग्लिश टीम का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि बेन स्टोक्स ओडीआई क्रिकेट में वापसी करेंगे। वहीं अनकैप्ड प्लेयर गस एटकिंसन को भी टीम में चुना गया है।

इंग्लैंड की टी20 टीम में भी गस एटकिंसन को जगह मिली है। वहीं जोस टंग और जॉन टर्नर भी न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में इंग्लिश टीम के लिए अपना डेब्यू कर सकते हैं। बात करें अगर बेन स्टोक्स की तो उन्होंने 18 जुलाई 2022 को ओडीआई क्रिकेट से अलविदा कह दिया था। हाल ही में जब बेन स्टोक्स से आगामी वनडे वर्ल्ड को मद्देनजर रखते हुए यह सवाल किया गया कि क्या वह वनडे क्रिकेट में वापसी करेंगे, तब उन्होंने ना में इसका जवाब दिया था। लेकिन अब उन्होंने यू टर्न का फैसला कर लिया है। इंग्लिश टीम के लिए वनडे कप 2023 के लिहाज से यह एक अच्छी खबर है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम : जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरसटो, हैरी ब्रूक, सैम करन, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जोश टंग, जॉन टर्नर, ल्युक वुड

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें