बेन स्टोक्स की हुई इंग्लैंड क्रिकेट टीम में वापसी, इस सीरीज के लिए जाएंगे ऑस्ट्रेलिया 

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

7 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी 2018 में होने वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को शामिल किया गया है। ये दोनों खिलाड़ी ब्रिस्टल में क्लब के बाहर हुई मारपीट के आरोप के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। 

स्टोक्स फिलहाल न्यूजीलैंड में कैंटरबरी के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं, जबकि एलेक्स हेल्स 24 सितंबर के बाद के बाद से क्रिकेटर से दूर हैं। 

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

25 सितंबर को ब्रिस्टल में एक क्लब के बार मारपीट के आरोपों के कारण स्टोक्स को अभी जारी एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में जगह नहीं दी गई थी। इस घटना के दौरान एलेक्स हेल्स भी स्टोक्स के साथ मौजूद थे। लेकिन हेल्स को आरोपों से बरी कर दिया गया है। वहीं स्टोक्स के खिलाफ अभी जांच जारी है।

 

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने साफ किया है कि ” स्टोक्स और हेल्स को टीम में जगह दी गई है लेकिन इन दोनों की मैदान पर वापसी उनके खिलाफ जारी केस के फैसले पर निर्भर करेगी। 
बता दें कि मौजूदा एशेज सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-0 से पीछे चल रही है और स्टोक्स की कमी ने साफतौर पर खल रही है। पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से पर्थ में खेला जाएगा।  PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मैच 14 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे टीम

इयॉन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, जैक बॉल, सैम बिलिंग्स, जॉस बटलर, टॉम कर्रेन, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड ।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें