पाकिस्तान के खिलाफ बीच टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए बुरी खबर
बर्मिंघम,3 अगस्त (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ ओवल में होने वाले सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं। ओल्ड ट्रैफोर्ड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान स्टोक्स की पिंडली में चोट लग गई थी। इसके चलते वह एजबेस्टन में पाकिस्तान के खिलाफ आज से शूरू हुए तीसरे टेस्ट मैच में भी हिस्सा नही ले पाए। जब रहाणे के शतक से पहले कोहली की सांसें थम गई थी: देखें वीडियो
ईसीबी के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि बेन स्टोक्स ओवल में अगले सप्ताह होने वाले आखिरी टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। हालांकि उन्होंने पाकिस्तान के वन डे सीरीज के लिए स्टोक्स के मौजूद रहने की उम्मीद जताई है। झटका: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी- 20 सीरीज से भारतीय टीम से यह बड़ा दिग्गज हुआ बाहर
इंग्लैंड 24 अगस्त से पाकिस्तान के खिलाफ 7 वन डे मैचों की सीरीज खेलेगी। जिसके बाद 7 सितंबर को दोनों टीमों के बीच एक टी-20 मैच भी खेला जाएगा। गौरतलब है कि चोट के चलते स्टोक्स श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज के ज्यादातर मुकाबले नहीं खेल पाए थे और उसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। इसके चलते ही वह पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। मैनचेस्टर नें उन्होंने वापसी तो की लेकिन वह फिर चोटिल होकर बाहर हो गए।