IND vs ENG: भारत के खिलाफ सीरीज को बैन स्टोक्स ने बताया विश्व कप के लिए महत्वपूर्ण, जीत को लेकर खिलाड़ी ने कही ये बात

Updated: Fri, Mar 19 2021 20:58 IST
Cricket Image for Ben Stokes Said The Series Against India Was Important For The World Cup 2020 (Ben Stokes (Image Source: Google))

ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने कहा है कि इंग्लैंड के लिए 2021 के टी20 विश्व कप में जाने से पहले यह अच्छा है कि भारत के खिलाफ जारी टी 20 सीरीज के विजेता का फैसला अंतिम मैच में होगा।

भारत ने शुक्रवार को गुरुवार को चौथा टी20 मैच आठ रन से जीतकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है। सीरीज का पांचवां और निर्णायक मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।

स्टोक्स ने गुरुवार को मैच के बाद कहा, "जो भी यह मैच जीतेगा, सीरीज उसके नाम होगी। इसलिए आप जानते हैं कि एक टीम के रूप में यह हमारे लिए बहुत अच्छा है, विशेषकर जबकि टी20 विश्व कप ज्यादा दूर नहीं है। हम दबाव की परिस्थितियों में जितना अधिक खेलेंगे हमें उससे उतना ही फायदा होगा।"

उन्होंने कहा, "हमारी टीम जितना अधिक दबाव झेलेगी उसका उतना ही लाभ हमें विश्व कप में मिलेगा, क्योंकि विश्व कप में हर मैच बेहद महत्वपूर्ण होता है।"

भारत ने आठ विकेट पर 185 रन का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम आठ विकेट पर 177 रन ही बना सकी और उसे आठ रन से हार का सामना करना पड़ा।

स्टोक्स ने कहा, "निचले क्रम के बल्लेबाजों पर अधिक रन बनाने का जिम्मा छोड़ना आदर्श स्थिति नहीं थी। ऐसी स्थिति में मध्यक्रम के हमारे किसी बल्लेबाज को आखिर तक टिककर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाना चाहिए था। यह तब निराशाजनक होता है जबकि आपको लगता है कि मैच आपके हाथ में है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें