कैसे खत्म होगा मांकडिंग विवाद? बेन स्टोक्स के दिमाग की जली बत्ती; वायरल हुआ ट्वीट

Updated: Tue, Apr 11 2023 17:36 IST
Image Source: Google

मांकडिंग के कारण कई मुकाबलों में विवाद पैदा हुआ है। अक्सर ही देखा गया है कि जब-जब किसी गेंदबाज़ ने विपक्षी बल्लेबाज़ को मांकडिंग करके आउट किया उसके बाद क्रिकेट जगत में बवाल हुआ। इस खेल से जुड़े कई दिग्गजों ने मांकडिंग पर अपना मत रखा है, लेकिन अब इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने मांकडिंग से जुड़े विवादों से निपटने के लिए एक ऐसा रास्ता खोज निकाला है जो कई मायनों में समस्या का सबसे अच्छा हल बन सकता है।

दरअसल, हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए आईपीएल मुकाबले में LSG के खिलाड़ी नॉन स्ट्राइक एंड पर गेंदबाज के गेंद डिलीवर करने से पहले रन लेने के लिए दौड़ रहे थे। इसी बीच हर्षल पटेल ने रवि बिश्नोई को मांकडिंग करके आउट करने की कोशिश की हालांकि वह नाकाम रहे।

इस घटना के बाद अब बेन स्टोक्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से प्रतिक्रिया दी है। स्टोक्स ने लिखा, 'अगर बल्लेबाज़ अनुचित लाभ उठाने के लिए क्रीज जल्दी छोड़ते हैं तो ऐसे में अंपायर को पेनल्टी के 6 रन देने चाहिए। यह तरीका बिना किसी विवाद के बल्लेबाज़ों को ऐसा करने से रोकेगा।' बता दें कि स्टोक्स ने अपना रिएक्शन मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले के ट्वीट पर दिया था।

क्रिकेट के नज़रिए से देखा जाए तो कहीं ना कहीं बेन स्टोक्स का सुझाव मांकडिंग से होने वाले विवाद को पूरी तरह खत्म कर सकता है। एक बल्लेबाज़ एक गेंद पर शॉट मारकर ज्यादा से ज्यादा छह रन ही प्राप्त कर पाता है। ऐसे में अगर नॉन स्ट्राइक पर खड़ा बल्लेबाज़ गेंदबाज़ के बॉल फेंकने से पहले क्रीज छोड़ता है तो 6 रनों की पेनल्टी उनकी टीम पर काफी भारी पड़ सकती है।

Also Read: IPL T20 Points Table

बात करें अगर बेन स्टोक्स की तो वह इस सीजन चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। स्टोक्स ने पिछला मुकाबला अनफिट होने के कारण मिस किया था। ऐसे में CSK यही चाहेगी कि उनका स्टार खिलाड़ी जल्द से जल्द फिट होकर मैदान पर वापसी करे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें