WATCH: पैड पर गेंद लगते ही चल पड़े स्टोक्स, अंपायर की तरफ देखा तक नहीं

Updated: Fri, Feb 23 2024 12:41 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उनके बल्लेबाज पहले ही सेशन में घुटने टेकते दिखे। पहले दिन लंच तक इंग्लैंड ने 5 विकेट गंवा दिए और स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 112 रनही लगे थे।

इस सेशन में बेन स्टोक्स आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज थे और जिस गेंद पर वो आउट हुए उसे लेकर काफी चर्चा हो रही है। जडेजा लंच से पहले आखिरी ओवर कर रहे थे और उनके इस ओवर की पहली ही गेंद काफी नीची रही और गेंद स्टोक्स के बल्ले को मिस करते हुए उनके जूते पर जा लगी। स्टोक्स विकेटों के बिल्कुल सामने थे और यही कारण था कि उन्होंने अंपायर की तरफ देखे बिना ही पवेलियन की तरफ चलना शुरू कर दिया।

रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के बाद स्टोक्स क्रीज पर आए थे और इंग्लिश टीम को अपने कप्तान से काफी उम्मीदें थी लेकिन स्टोक्स बदकिस्मत रहे कि उन्हें एक बहुत नीची गेंद मिली जिसके आगे वो कुछ नहीं कर सकते थे। स्टोक्स की जगह अगर कोई और बल्लेबाज भी होता तो वो भी शायद इस गेंद पर आउट हो जाता।

बेन स्टोक्स का विकेट देखने के लिए क्लिक करें

Also Read: Live Score

स्टोक्स के इस गेंद पर आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर भी रांची की पिच को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। हालांकि, अभी भारतीय टीम की बल्लेबाजी बाकी है ऐसे में हो सकता है कि जो लोग अभी पिच पर सवाल उठा रहे हैं वो भारतीय पारी के बाद अपने विचार बदल दें। ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में ही पिच को लेकर तस्वीर साफ हो पाएगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें