रणजी ट्रॉफी फाइनल: सौराष्ट्र ने पहली पारी में बनाए 425 रन, जवाब में बंगाल को लगे 3 झटके
राजकोट, 11 मार्च| सौराष्ट्र ने यहां सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बंगाल के खिलाफ जारी रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन बुधवार को अपनी पहली पारी में 425 रन का स्कोर बना लिया। बंगाल ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 134 रन बना लिए हैं। बंगाल अभी सौराष्ट्र के स्कोर से 291 रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं।
स्टंप्स के समय सुदीप चटर्जी 145 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 47 और रिद्धिमान साहा 43 गेंदों पर एक चौका लगाकर चार रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके अलावा सुदीप कुमार घरामी 41 गेंदों पर चार चौके के सहारे 26, कप्तान अभिमन्यु ईश्वरण नौ और मनोज तिवारी 116 गेंदों पर दो चौकों की बदौलत 35 रन बनाकर आउट हुए।
सौराष्ट्र की ओर से धर्मेद्रसिंह जडेजा, प्रेरक माकंड और चिराग जानी ने एक-एक विकेट लिए।
इससे पहले, सौराष्ट्र ने अपने कल के स्कोर आठ विकेट पर 384 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 425 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
सौराष्ट्र के लिए अर्पित वासवदा ने 106, चेतेश्वर पुजारा ने 66, एवि बरोट और विश्वराज जडेजा ने 54-54, हार्विक देसाई ने 38, धर्मेद्रसिंह जडेजा ने नाबाद 33 और कप्तान जयदेव उनादकट ने 20 रन बनाए।
बंगाल की ओर से आकाशदीप ने चार, शाहबाज अहमद ने तीन, मुकेश कुमार ने दो और इशान पोरेल ने विकेट लिए।